Hindi, asked by manjulakatna, 7 months ago

वस्तार से उत्तर लिखिए-
1.. बीड़ रोड़ से बिलिंग तक के सफर का अपने शब्दों में वर्णन कीजिए?
ब. बिलिंग पर पाँव पड़ते ही कैसा अनुभव होता है?
: 'हनुमान किले' से संबंधित लोककथा क्या है ?
: भंगाहल गाँव के लोगों का जीवन कैसा है?
: भंगाहल घाटी को तिलिस्मी लोक क्यों कहा गया होगा? अपने शब्दों में लिखिए
please give me answers as soon as
the person who give me answers I will mark him or her as a brainlist

Answers

Answered by shishir303
10

सभी प्रश्नों का उत्तर एक साथ देना संभव नही इसलिये दो प्रश्नों का उत्तर दिया जा रहा है।

¿ बीड़ रोड़ से बिलिंग तक के सफर का अपने शब्दों में वर्णन कीजिए ?

➲ बीड़ रोड से बिलिंग तक का मार्ग बैजनाथ मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरता है। इस रोड पर चलते समय चारों तरफ चाय के बागान ही बागान दिखाई देते हैं। इन बागानों में चाय की पत्तियां तोड़ती और गीत गाती महिलाएं दिख जानी हैं। कुछ दूर आगे बढ़ने पर अनेक बौद्ध भिक्षुक मंत्रोच्चारण करते हुए दिख जाएंगे। कुछ दूर आगे बढ़ने पर कुछ दुकानें दिख जाएंगी, और एक चाय का कारखाना भी नजर आता है। जब आगे रास्ते पर बढ़ते जाते हैं तो फिर घने जंगल शुरू हो जाते हैं। फिर पहाड़ शुरु हो जाते हैं, और पहाड़ो के बीच से गुजरना पड़ता है। दोनो जगहों के बीज लगभग 14 किलोमीटर फासला है। इस पूरे रास्ते में चारों तरफ प्राकृतिक सौंदर्य बिखरा पड़ा है।

¿ बिलिंग पर पाँव पड़ते ही कैसा अनुभव होता है?

➲ बिलिंग पर पाँव पढ़ते ही बेहद रोमांचक अनुभव होता है। जब बिलिंग की धरती पर पांव पढ़ते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि ऊँचे-ऊँचे पहाड़ भी हमें छोटे दिखाई पड़ते हैं। ऐसा लगता है कि हम आसमान में तैर रहे हो चारों तरफ दूर-दूर तक पहाड़ियों की श्रंखला दिखाई देती हैं और यह चारों तरफ के पहाड़ ऊँचाई से छोटे-छोटे दिखाई पड़ते हैं। नीचे झांकने पर नीचे चलते लोग खिलौनों की तरह ही दिखाई देते हैं। छोटे-छोटे घर, लहलहाती फसलें दिखाई पड़ती हैं। यह सारा दृश्य मन को मोह लेता है। दूर-दूर फैली पर्वत की चोटियों पर मँडराते बादल दृश्य को और सुंदरतम बना देते हैं। चारों तरफ प्रकृति का सुंदर नजारा दृष्टिगोचर होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by okkkk94
2

Answer:

dndndndsnkwkwkwk

.

kkekee

Explanation:

ok

Similar questions