वसंत वसंत ऋतु पर निबंध
Answers
Answer:
Essay on Rainy Season for Students and Children
500+ Words Essay on Rainy Season
In this essay on rainy season, we are going to talk about the most beautiful season. Also, in some region this time of the year most annual rainfall takes place. Besides, both tropical and non-tropical areas receive rainfall according to their topographical position. Although, at some places, it last for a month but at some places it goes on for about three to four months. So, in this essay on rainy season, we will discuss the importance, months, and reasons for the rainy season.
essay on rainy season
Months of Rainy Season
The people of Indian subcontinent refer to rainy season as ‘monsoon’. Also, this season last in India for about 3 to four months. Apart from that, in different countries and in different geographical areas the duration of rainy season is not fixed. At some places like tropical rain forests rain occurs throughout the year while on the other hand places like Sahara Dessert receive rainfall very rarely.
Reasons for Rainy Season
Although the rainy season is a periodical occurrence that happens due to the change of flow of wind that carries clouds and c. When during the day earth surface temperature rises the surrounding air rise up and create a low-pressure zone. This pushes the moisture loaded winds from oceans towards the land. And when this moisture and clods reach the land they precipitate rain. Above all, this cycle continues for a period of time in the region and the season is called the rainy season.
Importance of Rainy Season
For countries like India where a large number of the population depends on agriculture rainy season play a noteworthy role. Also, the agriculture sector in India contributes around 20% to the GDP (Gross Domestic Product). Also, it employees above 500 million people of the nation.
Therefore, for economic conditions of countries like India monsoon is very essential. Also, the harvest of produce depends largely on the quality of rain. Apart from that, a prosperous monsoon will give the economy good produce and a weak monsoon can cause famine and drought.
Get the huge list of more than 500 Essay Topics and Ideas
Also, the rainy season is significant to maintain groundwater levels and of natural resources. Apart from that, all the living and non-living things directly or indirectly depend upon natural water and rainy season replenishes that water so that it can sustain till next season.
The continuous rain during monsoon provides us the chance to collect this runoff water by different methods of rainwater harvesting. Also, either we can use this saved water for different purposes or for recharging groundwater.
Rainy Season is Most Amazing Season of the Year
The rainy season is the most essential and undoubtedly pleasing season of the year. Also, for countries that consider agriculture as the backbone of the economy, it is far more important than any other material thing. Apart from that, the season helps in replenishing the freshwater that revitalize the life on the planet.
Also, it is important for all life forms on earth whether big or small. For the reason, rain supply a large amount of fresh water. Above all, if there will be no rain then many green areas of different demography will turn into dry and barren land.
“The low-pressure zone that’s created by the earth’s surface temperature to rise up which eventually force the moisture and clouds to move towards the land to precipitate causes rain
“Why rainy season is so important in India?
”For countries like India rainy season is important because a large sector of agriculture depends on rainfall. Also, good rainfall helps them to have a good harvest and bad rainfall can cause famine, drought, etc.”
Explanation:
please follow me
Answer: वसंत शीत के बाद आती है । भारत मे फरवरी और मार्च मे इस ऋतु का आगमन होता है । बहुत सुहावनी ऋतु है यह । इस ऋतु में सम जलवायु रहती है अर्थात् सर्दी और गर्मी की अधिकता नहीं होती है । इस ऋतु में प्रकृति में कई प्रकार से सुखद बदलाव दृष्टिगोचर होते हैं । इसलिए इसे ऋतुओं का राजा या ऋतुराज कहा जाता है ।
वसंत ऋतु मनमोहक ऋतु होती है । इस ऋतु में गुलाब, गेंदा, सूरजमुखी, सरसों आदि के फूल बहुतायत में फूलते हैं । हवा में इन फूलों की सुगंध और मादकता का
प्रवेश होने लगता है । रंग-बिरंगे फूलों को देखकर आँखें तृप्त हो जाती हैं । पेडों की पुरानी पत्तियाँ झड़ती हैं और उनमें नई कोमल पत्तियों उग आती हैं । उधर टेसू के फूल और इधर आम की मंजरियाँ । नवकिसलयदल पेड़ों की शोभा में चार चाँद लगा देते हैं । खेतों में सरसों के पीले फूलों से तो समूचा परिदृश्य बदल जाता है ।
वसंत वनस्पति जगत ही नहीं, प्राणी जगत को भी प्रभावित करता है । समस्त जीवजगत एक नई स्कूर्ति से युक्त दिखाई देता है । मानव समुदाय रजाई-चादर और ऊनी वस्त्रों के आवरण से निकल कर स्वस्थ अंगड़ाई लेने लगता है । वसंत में वृद्धों और बीमारों में भी नवजीवन के संकेत दिखाई देने लगते हैं । जनसमूह नए उल्लास से भर जाता है । इसी उल्लास का प्रतीक है-वसंत पंचमी और होली का त्योहार । ललनाएँ वसंत पंचमी में प्रकृति से सामंजस्य बिठाते हुए पीली साड़ी पहनती हैं । किसान होली के गीत गाते हैं । लोकगीतों की धुन पर सब नाच उठते हैं ।
मनुष्यों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी बहुत खुश हैं । तितलियाँ फूलों पर मँडरा रही हैं, आम की मंजरियों से मुग्ध होकर कोयल ‘ कुहू-कुहू ‘ का रट लगा रही है । भौंरे क्यों चुप रहें, वे गुन-गुन करते हुए बागों में डोल रहे हैं । पिंजड़ा से ही सही तोतों का स्वर सुनाई पड़ ही जाता है । समशीतोष्ण ऋतु का सब आनंद उठा रहे हैं ।
कामदेव को वसंत का दूत माना जाता है । कामदैव उल्लास और उमंग के प्रतीक हैं । वे जीवन में उत्साह भरते हैं । इसी उत्साह से जीवन के सभी क्रियाकलाप संचालित होते हैं । इसी से श्रम करके जीने की चाह उत्पन्न होती है । वसंत ऋतु की इन्हीं खूबियों के कारण गीता में भगवान कृष्ण ने कहा था-ऋतुओं में मैं बसंत हूँ । इस ऋतु में वे ब्रजधाम में गोपियों के साथ नाचते रहे होंगे । इस ऋतु में राधा शृंगार करते हुए कृष्ण के साथ रास करती होंगी ।
आज की शहरी संस्कृति में वसंत पुराने समय जैसा उत्साह लेकर नहीं आता । एक तो प्राकृतिक वनस्पति का अभाव तो दूसरी तरफ यहाँ का प्रदूषित वातावरण । ऊपर से काम की आपाधापी, लोग वसंत की शोभा देखने की फुर्सत कम ही निकाल पाते हैं । वसंत कब आता है, कब चला जाता है, कुछ पता ही नहीं चलता । पेड़ों के पत्ते कब झड़े, कब नए पत्ते उगे, कब कलियों ने अपना जादू चलाया, कब तितलियों और भौंरों ने इनका रसास्वादन किया, कुछ ज्ञात नहीं । प्रकृति से दूर होता जा रहा मनुष्य अपनी मिट्टी की खुशबू नहीं पहचान पाता है । फिर भी वसंत अपनी छटा तो बिखेरता ही है । भले उसकी कोई कद्र करे या न करे ।
वसंत ऋतु प्रकृति का उपहार है । यह बीमारियों को दूर भगाने का काल है । इस ऋतु में मच्छरों तथा अन्य हानिकारक कीटाणुओं का प्रकोप घट जाता है । लोग बिना
थके अपना काम कर सकते हैं । रबी की फसल इस ऋतु में लगभग पक जाती है । बाजार में नए अनाज और नई सब्जियों आती हैं । लोग इनका पूरा आनंद लेते हैं ।
वसंत ऋतु का सीधा संबंध प्रकृति से है । पेड़ों, पहाड़ों, नदियों और झीलों से है । बाग-बगीचों की मौजूदगी से है । अत: प्रकृति की देखभाल जरूरी है । पेड़ों की कम कटाई हो और नए पेड़ ओं । नदियों में स्वच्छ जल प्रवाहित हो । धरती पर बाग-बगीचों की भरमार हो । सब लोग खुशहाल हों । लोगों की पीड़ा घट जाए, वसंत यही चाहता है । वसंत सौंदर्य, उन्नति और नवयौवन का दूसरा नाम है ।
Explanation: