Hindi, asked by harshitkumargupta194, 4 months ago

'वसुधैव कुटुम्बकम्' का क्या अर्थ है?​

Answers

Answered by HIMANIJHA2006
6

Answer:

वसुधैव कुटुम्बकम् अर्थ है- धरती ही परिवार है (वसुधा एव कुटुम्बकम्)।

Explanation:

वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा है जो महा उपनिषद सहित कई ग्रन्थों में लिपिबद्ध है। इसका अर्थ है- धरती ही परिवार है (वसुधा एव कुटुम्बकम्)। यह वाक्य भारतीय संसद के प्रवेश कक्ष में भी अंकित है।

Hope this helps you

Answered by VineetaGara
0
  • वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा है जो महा उपनिषद सहित कई ग्रन्थों में लिपिबद्ध है।
  • इसका अर्थ है- धरती ही परिवार है (वसुधा एव कुटुम्बकम्)। यह वाक्य भारतीय संसद के प्रवेश कक्ष में भी अंकित है। अयं निजः परोवेति गणना लघुचेतसाम् ।
  • वसुधैव कुटुम्बकम् का अर्थ है सारी पृथ्वी एक परिवार है जैसा की कई उत्तरों में श्लोक सहित समझाया गया है। इसलिए मैं उसे दोहराऊंगा नहीं। चलिए इसका संधि विच्छेद करके शाब्दिक अर्थ समझते हैं।
  • वसुधैव कुटुम्बकम् यानि “वसुधा एव कुटुम्बकम्”। “वसुधा” मतलब “पृथ्वी ”। “एव “ शब्द का इस्तेमाल हिंदी के “ही" की तरह होता है। और “कुटुम्बकम्” मतलब “परिवार”।
  • तो वसुधैव कुटुम्बकम् का संपूर्ण शाब्दिक अर्थ हुआ - “पृथ्वी ही परिवार है”।
  • वसुधैव कुटुम्बकम वाक्यांश संस्कृत के तीन शब्दों, वसुधा (पृथ्वी/संसार), इव (जैसे) और कुटुम्बकम (बड़ा/विस्तारित परिवार) से बना है।
  • पद्य का उल्लेख महा उपनिषद में मिलता है; और आगे हितोपदेश और भारत के अन्य साहित्यिक कार्यों में इसका उल्लेख किया गया है ।

#SPJ6

Similar questions