'वसीयत नामेका रहस्य' पाठ के आधार पर बताइए कि वसीयत नामे के कारण क्या विवाद (झगड़ा) पैदा हो गया था?
महाराजाने इसका समाधान कैसे किया था? लिखिए।
(3)
Answers
Answered by
3
Answer:
tera muh tod dunga galat answer de rha h
Answered by
0
वसीयत नामे मे किसान ने अपने तीन पुत्रों को ही वसीयत दी थी जबकि वास्तव में उसके 4 पुत्र थे l इसी कारण यह विवाद पैदा हुआ कि 4 पुत्र होते हुए किसान ने तीन पुत्रों को ही के नाम ही वसीयत क्यों लिखी l
जब महाराज को यह पता चला तो इस विवाद को खत्म करने के लिए उन्होंने चारों भाइयों को अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया I इसके बाद महाराज ने चारों से एक-एक करके वसीयत अपने नाम करवाने के लिए दूसरे भाइयों के कत्ल का उपाय बताया l तीनों भाइयों ने ऐसा करने से मना कर दिया लेकिन चौथे भाई ने इसके लिए हामी भर दी l जिसके बाद उसे जेल में बंद कर दिया गया और इस प्रकार महाराज ने इस विवाद का समाधान किया l
For more questions
https://brainly.in/question/48947346
https://brainly.in/question/32431803
#SPJ3
Similar questions