Political Science, asked by panduteja8667, 11 months ago

वशीकरण के बारे में कौन- सा कथन गलत है?
(क)वैश्वीकरण के समर्थकों का तर्क है कि इससे आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी
(ख) वैश्वीकरण के आलोचकों का तर्क है कि इससे आर्थिक असमानता और ज्यादा बढ़ेगी I
(ग) वैश्वीकरण के पैरोकारों का तर्क है कि इसे सांस्कृतिक समरूपता आएगी I
(घ) वैश्वीकरण के आलोचकों का तर्क है कि इससे सांस्कृतिक समरूपता आएगी I

Answers

Answered by TbiaSupreme
3

"(घ) वैश्वीकरण के आलोचकों का तर्क है कि इससे सांस्कृतिक समरूपता आएगी I

वैश्वीकरण के परिणाम सिर्फ आर्थिक और राजनीतिक दायरे में ही नहीं नजर आते बल्कि इसके सांस्कृतिक प्रभाव भी देखने को मिलते हैं| हम जो कुछ खाते- पीते, पहनते और सोचते हैं सब पर इसका असर नजर आता है| वैश्वीकरण के सांस्कृतिक प्रभाव को देखते हुए इस बात को बल मिला है कि यह विश्व की संस्कृतियों को खतरा पहुंचाएगा| क्योंकि वैश्वीकरण सांस्कृतिक समरूपता ले आता है सांस्कृतिक समरूपता का अर्थ यह नहीं है कि किसी विश्व संस्कृति का उदय हो रहा है| दरअसल विश्व संस्कृति के नाम पर शेष विश्व पर पश्चिमी संस्कृति थोपी जा रही है| क्योंकि राजनीतिक और आर्थिक रूप से प्रभुत्वशाली संस्कृति कम ताकतवर समाजों पर अपनी छाप छोड़ती है| संसार वैसा ही दिखता है जैसा ताकतवर संस्कृति इसे बनाना चाहती है| इससे पूरे विश्व की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है इसलिए न केवल यह गरीब देशों के लिए बल्कि समूची मानवता के लिए यह हानिकारक है|

"

Answered by suggulachandravarshi
2

Answer:

(घ) वैश्वीकरण के आलोचकों का तर्क है कि इससे सांस्कृतिक समरूपता आएगी I

Similar questions