vastavik Aqua kalpanik Vayuyan yatra ka varnan karte hue Apne Mitra ko Patra likhiye
Answers
मित्र को वायुयान यात्रा का वर्णन करते हुए पत्र।
Explanation:
बी 55
ज्वालाहेड़ी,
नई दिल्ली - 110098
12.12.2019
प्रिय मित्र
मैं यहां कुशल मंगल हूँ आशा करता हूँ कि तुम भी वहां स्वस्थ होगे। यह पत्र मैं तुम्हें अपनी वायुयान की यात्रा का अनुभव बताने के लिए लिख रहा हूं। मैंने अपने पिताजी के साथ पहली दफा वायुयान यात्रा की। वायुयान यात्रा करने के लिए हमें पहले हवाई अड्डे जाना पड़ा जहां पर हमने अपना बोर्डिंग पास लिया और फिर वायुयान में चढ़े। वायुयान जैसे ही उड़ने लगा मेरी दिल की धड़कन तेज हो गई और मुझे डर लगने लगा। लेकिन कुछ देर बाद जब हम हवा में उड़ने लगे तो मैं ठीक महसूस करने लगा और जब मैंने वायुयान की खिड़की से बाहर देखा तो नजारा सच में बहुत ही सुंदर और अद्भुत था। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं वायुयान यात्रा कर रहा हूँ और हवा में उड़ रहा हूँ ।
मेरे लिए यह यात्रा बहुत आनंदमय थी। तुम भी अपनी यात्रा का वर्णन करते हुए मुझे पत्र अवश्य लिखना।
तुम्हारा मित्र
राघव।
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220
Answer:
थममजमदभजढजजणथणेणणजघेएढझणणैजणझणज