Hindi, asked by aarondmello47, 11 months ago

वयाखयाता नियुकत होने पर बधाई पत्र​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

मेरे प्रिय मित्र,

आपके जन्म्दिन पर मैं आपको और आपके शिष्यों का स्मरण कर रहा हूँ। आपकी प्रसन्न्ता और आपके अच्छे स्वास्थ के लिये मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ स्वीकार करें। मुझे आशा है कि आपका सन्‍देश पूरे विशव में पहुँचेगा। इस अवसर पर मैं आपको गौरवशाली व अति महत्वपूर्ण "भारत गौरव"सम्मान को प्राप्त करने के मिये भी बधाई देता हूँ। हर व्यक्ति - जिसे अपने देश पर गर्व है, जो अपने देश का आदर करता है- उसका कर्तव्य है कि वह अपने देश की संस्कृति का प्रसार मानवता के कल्याण के लिये करे।

मेरी आपकी व अपने दोनों देशों की मित्रता बनाये रखते हुए हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि अलग अलग खडे होने की अपेक्षा एक साथ खडे होने से दोनों का ही महत्व बढता है। 1 और 1 सथ में 11 हो जाते हैं। संगठन में शक्ति होती है। एक क्रोएशियन होते हुए मैं अपने सभी देशवासियों को ओर से आपको धन्यवाद देता हुँ कि आपने अपने महान् देश भारत के अनुपम आध्यात्मिकता के विचार से हमें परिचित कराया। अध्यात्म का ज्ञान दिया। अन्‍त में मैं बहुत आभार प्रदर्शन करना चाहता हूँ कि भाग्य ने हम दोनों को मिलाया और हमें मित्रता का वरदन दिया।

सस्नेह

Similar questions