Geography, asked by rinkukumarmishra95, 11 months ago

vayu pradushan ke dushparinam bhav ka ullekh Karen​

Answers

Answered by sumitbashire789
0

Explanation:

...............................वायु प्रदुर्शन..................................

...............................÷÷÷÷÷÷÷÷÷.................................

वायु प्रदूषण अक्सर दिखाई नहीं देता है, पर यह हर जगह व्याप्त होता है। सांस लेते समय आप हवा के साथ-साथ उन छोटे-छोटे कणीय प्रदूषकों को भी ग्रहण कर रहे हैं, जो आपके फेफड़ों, हृदय और मस्तिष्क को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। विश्व पर्यावरण दिवस 2019 इस वैश्विक संकट से निपटने के लिए एकजुट होकर काम करने का एक आह्वान है।

चीन की मेजबानी में आयोजित होने वाले, विश्व पर्यावरण दिवस 2019 की थीम हम सभी को यह सोचने के लिए मजबूर करती है कि हम अपने खुद के द्वारा पैदा किए गए वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अपने रोजमर्रा के जीवन में ऐसे कौन से परिवर्तन कर सकते हैं, जो न केवल ग्लोबल वार्मिंग को कम करें, बल्कि हमें हमारे स्वास्थ्य पर होने वाले वायु प्रदूषण के नकारात्मक प्रभावों से भी बचाए।

Similar questions