Hindi, asked by anmol970, 11 months ago

Vayu pradushan se Kyon kaun si Bimari hoti hai

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

Your answer is

Asthma

Hope it helps you

Answered by mansi440
1
वायु वायु प्रदूषण हृदय रोग की प्रमुख वजह हो सकता है. प्रदूषण हृदय रोग की प्रमुख वजह हो सकता है. हम धूल के बहुत छोटे कण की वजह से ज्यादा परेशान हैं. ये वायरस के आकार के होते हैं. सांस से जरिये ये आसानी से शरीर में चले जाते हैं. फेफड़े से होते हुए ये दिल की धमनियों में पहुंचते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं.

वायु प्रदुषण के प्रत्यक्ष कारण से जुड़ी मौतों में शामिल है अस्थमा (asthma), ब्रोन्काइटिस (bronchitis), वातस्फीति (emphysema), फेफड़ों और हृदय रोग और सांस की एलर्जी.US EPA (US EPA) का आकलन है कि डीजल इंजन की तकनीक में (एक प्रस्तावित परिवर्तन) अमेरिका में हर साल १२,००० असमय मौतों, १५,००० असमय हदय आघात, अस्थमा से पीड़ित ६,००० (heart attack) बच्चों की असमय पीडा (emergency room), ८९०० श्वास रोग से पीड़ित लोगों को (asthma) दवाखाने में भरती होने से रोक सकता है।


Hope it helps u in some or the other way!!!

Similar questions