Hindi, asked by elviinsingh5464, 7 months ago

Veena nai pidhi ki vidrohi per hai ekanki ande ke chilke ke aadhar par is kathan ki samiksha kijiye

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : पालम विहार स्थित गुड़गांव थियेटर ग्रुप व मैरी गो राउंड के तत्वाधान में नाटक का मंचन हुआ। थिएटर ग्रुप के मोहन राकेश द्वारा रचित नाटक 'अंडे के छिलके' की प्रस्तुति दी गई जिसका निर्देशन आशुतोष शेलत द्वारा किया गया। 'अंडे के छिलके' 1950-60 के दशक की कहानी है, जब अधिकतर घरों में केवल शाकाहारी भोजन ही किया जाता था। घर में अंडे तक खाने की मनाही होती थी ¨कतु लोग स्वाद के चलते सबकुछ खाते पीते थे, लेकिन छुप-छुप कर। इस परिवार में भी बहू-बेटे माता पिता से छुप कर अंडे बनाते व खाते ह और डरते भी है कि कहीं मां को पता न चल जाये, कहानी को आज के दौर से जोड़ने के लिए कहानी के अंत में थोड़ा बदलाव किया गया है, ताकि दर्शक खुद को इस कहानी से जोड़ पाएं। दूसरे नाटक का मंचन मैरी गो राउंड द्वारा मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्व कहानी 'दो बहनें' पर सौरव पाधी के निर्देशन में किया गया। इस नाटक में दो बहनों की कहानी है, एक गरीब व एक अमीर। गरीब बहन सर्वगुण संपन्न एवं खूबसूरत होते हुए भी अपनी किस्मत और गरीबी को कोसती है। अपने पति की कम आमदनी के चलते ताने देती है। लेकिन उसे पता लगता है कि उसकी बहन का पति गलत तरीके से पैसे कमाता है। वह उसे पैसा तो देता है लेकिन प्यार और इज्जत नहीं तो उसे अपने गरीब पति से मिलने वाले सच्चे सुख की कीमत का एहसास होता है। दर्शकों ने दोनों ही नाटकों को सराहा।

Similar questions