English, asked by dishagupta30, 11 months ago

verb to ke sath kaunsa tense lagta hai???​

Answers

Answered by numanahmed012345
0

Answer:

on depend subject to change the verb

Answered by tusharram2002
0

Explanation:

Tense किसी भी वाक्य में क्रिया का वह रुप है जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि वाक्य में किये कार्य का समय के साथ क्या सम्बन्ध है; कार्य वर्तमान में हो रहा है, बीते हुए समय में हुआ था या भविष्य में होने वाला है। यही कारण है कि वर्तमान, भूतकाल व भविश्य काल के वाक्यों में सहायक क्रियाएँ भिन्न होती है।

ये एक महत्वपूर्ण टॉपिक है। इस चैप्टर को अच्छी तरह समझें बिना आप अंग्रेज़ी में कभी पकड़ नहीं बना सकते। हमने प्रयास किया है कि हम आपको हर रुल बारीकी से समझाए और आपसे यही उम्मीद है कि आप कोई कसर न छोड़ें।

शुरुआत करने से पहले आपको पता होना चाहिए –

वाक्य(Sentence) के तीन भाग होते हैं: Subject, Verb और

1st Person, 2nd Person और 3rd Person के Singular-Plural Subject का Concept

Sentences के Types: Affirmative, Negative, Interrogative & Negative Interrogative

Main verbs(मुख्य क्रिया) की 3 forms होती हैं

‘WH’ Family

ऊपर दिये गये पहले तीन कॉन्सेप्ट Lesson No. 2 में विस्तार से समझाये गये हैं, चौथा कॉन्सेप्ट “Verbs” चैप्टर में और आखिरी कॉन्सेप्ट “WH Family” चैप्टर में विस्तार से समझाये गये हैं। पहले इन्हें अच्छी तरह समझ लें फिर इस चैप्टर में आगे बढ़ें ताकि आपको इस चैप्टर में दिये गये नियम आसानी से समझ आ सकें।

नीचे दी गयी दोनों Table इन्हीं कॉन्सेप्ट के उदाहरण हैं।

Table 1:

Examples: Sentences & Their Parts: “Subject”, “Main Verb” & “Object”

Sentence Subject Main Verb Object

राम घूमता है। राम घूमना –

लोग नाच रहे हैं। लोग नाचना –

हम लोग टीवी देख रहे हैं। हम लोग देखना टीवी

मुझे एक घड़ी मिली है। मुझे मिलना घड़ी

गिलास से पानी निकल रहा है। पानी निकलना गिलास

Similar questions