Hindi, asked by abbymc6696, 1 year ago

verification for school project in hindi

Answers

Answered by Geekydude121
1
सत्यापन(Verification)--

निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्रायवेट स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाता है।

इनकी फीस की प्रतिपूर्ति राज्य शासन करती है। फीस प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शी करने के उद्देश्य से सभी बच्चों के आधार नंबर प्रक्रिया से लिंक करते हुए बायोमैट्रिक मशीन द्वारा सत्यापन शुरू किया गया है।

यह सत्यापन बच्चों की अंगुली अथवा अगूंठे के निशान से होगा। आधार सत्यापित होने पर ही सत्यापित बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति का क्लेम संबंधित स्कूल द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा
Similar questions