Hindi, asked by hemchands039, 2 months ago

vi) हिजगा-पारी शब्द में कौन-सा समास है ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

हिजगा-पारी शब्द में कौन-सा समास है ​:

हिजगा-पारी शब्द में द्वंद समास होता है |

द्वंद समास : जिस समास में पूर्वपद और उत्तरपद दोनों ही प्रधान हों अर्थात अर्थ की दृष्टी से दोनों का स्वतन्त्र अस्तित्व हो और उनके मध्य संयोजक शब्द का लोप हो, तो वह द्वन्द्व समास कहलाता है|

जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर 'और', 'अथवा', 'या', 'एवं' लगता है, वह द्वंद्व समास कहलाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15593206

चराचरम्' में कौन-सा समास है​ ?

Similar questions