Hindi, asked by godfather5628, 1 year ago

Vidai Samaroh par prativedan Likhna

Answers

Answered by vinodkumar68968
0

Answer:

जिजीविषा की विजय पाठ से सिद्ध होता है कि मन की मजबूती के आगे हर बाधा छोटी होती है। अपना कोई ऐसा अनुभव लिखिए जब आपने संकल्प शक्ति से किसी बाधा पर विजय प्राप्त की हो।

Answered by Anonymous
1

Answer:बीते कई दिनों से मंडी में किसानों को मिल रहे उपज के दाम दिन ब दिन कम होते जा रहे हैं। दूसरी तरफ बाजार में महंगाई का साया है, इससे जहां किसानों को उसकी मेहनत के सही दाम नहीं मिल रहे वहीं बिचौलियों की चांदी हो रही है। मंडी से बाहर निकलते ही उपज से बनी चीजों के दाम दोगुने से भी अधिक हो जाते हैं। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों नोटबंदी एवं प्रतिकूल मौसम से किसान बुरी तरह परेशान रहा। वर्तमान में शादी ब्याह का सीजन चल रहा है। किसानों को रुपयों की जरूरत होने पर वह अपने पास रखी उपज को बेचकर काम चला रहे हैं। लेकिन गांवों से वाहनों में भरकर मंडी लाने पर उन्हे जो रेट मिल रहे हैं, वह किसानों के अनुसार कम हैं।

Explanation: yr agar dost ho to please brainlest answer kar dena

Similar questions