Hindi, asked by zaalvasania4030, 11 months ago

vidhan sabha ke paksh vipaksh pr nibandh

Answers

Answered by gautham2727
1

Explanation:

An area of tropical monsoon climate is a type of climate that corresponds to the Köppen climate classification category "Am". Tropical monsoon climates have monthly mean temperatures above 18 °C in every month of the year and a dry season

Answered by kaashifhaider
0

विधानसभा में पक्ष विपक्ष पर निबंध।

Explanation:

  1. प्रत्येक राज्य में एक विधानसभा होती है, जिनमे एक निश्चित सदस्यों की संख्या होती है।
  2. सदस्यों को विधायक के तौर पर जाना जाता है , जो की जनता के द्वारा हर पांच साल में चुनें जातें हैं। '
  3. जिस पार्टी के पास आधे से अधिक विधायक का समर्थन प्राप्त होता है उस पार्टी का मुख्यमंत्री बनता है।
  4. मुख्यमंत्री के समर्थक सभी विधायकों को पक्ष एवं बाकी सभी विधायकों को विपक्ष की श्रेणी में रखतें हैं।
  5. विधानसभा में सरकार द्वारा रखे गए किसी  भी प्रस्ताव में यह सभी सदस्य चर्चा करते करतें हैं।
  6. पक्ष के सभी सदस्य सरकार चलाने में मुख्य भूमिका निभाते हैं जबकि विपक्ष सरकार द्वारा किये हुए कामों में कमियां निकालकर उसको बेहतर बनाने में सहायता करतें हैं।
  7. इस प्रकार पक्ष व विपक्ष के सभी लोग विधानसभा में काम करतें हैं।

संसद के बारे में जानकारी।

https://brainly.in/question/13940149

Similar questions