Vidhyalay mai pradhaanacharya ji ko picnic par le jaane ka anurodh karte huye patra
Answers
Hey mate
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
क.ख.ग. स्कूल
(शहर का नाम)
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल के दसमी कक्षा का छात्र हूँ। हमारी कक्षा दो साल से कही पिकनिक पर नही गई। है हमारी पूरी कक्षा का आपसे अनुरोध है। कि हमें कही पिकनिक पर लेजाया जाए।
हम कोई भी लापरवाही नही करेंगे पिकनिक पर पूरे अनुसासन के साथ रहेगे। ओर आपकी आज्ञा का पालन करेंगे।आपकी अति कृप्या होगी।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य।
(नाम)
(कक्षा)
Hope that helps you
सेवा में
प्राचार्य महोदय
दून पब्लिक स्कूल
दिनांक-- 3 मार्च 2019
विषय-- पिकनिक में ले जाने हेतु.
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि हम सभी स्कूल के विद्यार्थी चाहते हैं कि इस वर्ष हम सब पिकनिक के लिए कहीं दूर जाए। किसी ऐसे स्थान पर जहां पर देखने लायक भी कुछ हो और अच्छा पिकनिक स्पॉट भी हो इसलिए महोदय आप अगले महीने हम सभी विद्यार्थियों के लिए बस का अरेंज करवाइए और अच्छा पिकनिक स्पॉट देखकर हम सभी बच्चों को विद्यालय की ओर से घूमने ले कर चाहिए।
हम सब एकजुट होकर एक स्थान पर अपने वक्तव्य को रखेंगे विद्यालय से संबंधित कुछ कार्यों के बारे में भी डिस्कस करेंगे। जिससे बहुत सारे सुझाव हमें सुनने को मिलेंगे खाना गाना भी होगा और मस्ती भी होगा।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारी
शिष्या
सुमन