Hindi, asked by anshuangupta7159, 11 months ago

Vidhyarti jivan me e learning ka mhthv spsht kije ye

Answers

Answered by ruchika1493
0

विद्यार्थियों को अपने विद्यार्थी जीवन काल में अपनी शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल कूद और व्यायाम पर पूर्ण रूप से ध्यान रखना चाहिए तथा उन्हें इस विद्यार्थी जीवन में बहुत ही परिश्रमी और लगनशील होनी चाहिए। हर व्यक्ति को अपने जीवन में सफल होने के लिए शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है। विद्यार्थी जीवन काल हमारे जीवन का वह काल है जहां हम अपने जीवन के बाकी बचे हुए समय के लिए अपने कौशल को सीखते और विकसित करते हैं। इसलिए हर विद्यार्थी को इस काल में स्वाध्याय को सफलता का मूलमंत्र बनाना चाहिए। उन्हें हर प्रकार की बुरी संगत से बचे रहकर व नम्र बने रहकर विद्या अर्जित करने का प्रयास करना चाहिए।

ज्ञान के द्वारा ही तो जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है। अतः प्रत्येक विद्यार्थी को विद्या द्वारा मस्तिष्क का विकास करना चाहिए। विद्यार्थियों को इस बात को गहनतापूर्वक समझना चाहिए कि आगामी जीवन के लिए धन, विचारशक्ति, ज्ञान और स्वास्थ्य की आवश्यकता होती है।

कहा भी गया है कि –

पहले में विद्या नहीं, धन न दूजे काल ।

नहीं कमाया धर्म फिर अन्त बुरा ही काल ।।

hope it helps

Similar questions