Hindi, asked by Achal6343, 1 year ago

Vidyalay ke Hindi pakhwada ki safalta ka varnan karte hue Apne pitaji ko Patra likhe

Answers

Answered by saltywhitehorse
2

Answer:

Explanation:

१/१, आनंद विहार,  

नई दिल्ली    

01 जनवरी  2019

पूजनीय पिताजी ,  

    सादर प्रणाम !

मैं यहां सकुशल हूँ , आशा हैं आप सभ भी वहां कुशल  में होंगे ।  

पिछले बीते सप्ताह में  विद्यालय में हिंदी पखवाड़े का आयोजन खूब धूम-धड़ाम से मनाया जहां बीते गए सप्ताह में ढेर सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुझे आपको बताते हुए यह हर्ष की पखवाड़े पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में मैंने भाग लिया, जिसमे मैंने पहला स्थान हासिल किया। पुरस्कार स्वरुप मुझे विद्यालय से दो किताबो के साथ-साथ मुझे ट्रॉफी भी मिली हैं।  

माताजी को प्रणाम और वंश को ढेर सारा प्यार ।

आपका सुपुत्र,

आ. बा. सा  

Answered by shailajavyas
1

Answer:

23, चौरंगी लेन ,

नयापुरा , सदर बाज़ार

रायपुर (छत्तीसगढ़)

दिनांक -15/09/2019

पूज्य पिताजी

सादर चरण स्पर्श  

मै कुशल हूँ | हमारे विद्यालय में  कल ही हिंदी पखवाड़ा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । उसका संक्षिप्त विवरण मैं आपको बताना चाहता हूं ।   दरअसल विद्यालय के हिंदी पखवाड़े में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था । विविध प्रकार के पुरस्कार भी रखे गए थे । पुरस्कारों की श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और आश्वासन पुरस्कार रखे गए थे। प्रतियोगिता में मुख्यतः निबंध प्रतियोगिता , वर्तनी सुधार स्पर्धा, कविता पाठ स्पर्धा, हिंदी भाषी गीत संगीत स्पर्धा , स्लोगन प्रतियोगिता तथा आशु भाषण की प्रतियोगिता इत्यादि रखे गए थे ।  

                      हमारे विद्यालय के कई विद्यार्थियों में इन प्रतियोगिताओं में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया | इसमें वर्तनी सुधार प्रतियोगिता में मैंने भी भाग लिया था | आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि इसमें मुझे भी आश्वासन पुरस्कार प्राप्त हुआ । पुरस्कारों का वितरण हिंदी दिवस (14 सितम्बर) के अवसर पर पधारे हमारे जिलाधिकारी श्री सीताराम दीक्षितजी के शुभ कर कमलों द्वारा हुआ । इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रायोजित किए गए थे  | आभार हमारे प्रधानाध्यापक  श्री बी .के .गुप्ताजी  ने प्रकट किया | इस तरह यह पखवाड़ा रोचक तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

         पूज्य मां का स्वास्थ्य ठीक होगा उनको मेरा सादर प्रणाम कहिएगा । प्यारी बहन गुड़िया को प्यार । शेष कुशल  

आपका सुपुत्र

 विनोद

Similar questions