Hindi, asked by randycunningham2156, 1 year ago

Vidyalaya ka pehla Din samvad lekhan

Answers

Answered by pratikshatrivedi8
8

उत्तर

आज मेरी स्कूल का पहला दिन था आज मैं बहुत खुश हूं मैं पहले बहुत डरी हुई थी मैं स्कूल गई तो मेरा दिल धक धक हो रहा था कि कैसे दोस्त होंगे क्या मेरा कोई दोस्त बनेगा भी या नहीं कैसे टीचर होंगे फिर मैं स्कूल के अंदर गई और अपनी कक्षा में चुपचाप बैठ गई कुछ बच्चे मुझे देख रहे थे फिर कुछ लड़कियां मेरे पास आए और बोली तुम्हारा नाम क्या है मैंने उन्हें अपना नाम बताया फिर उन्होंने अपना नाम मुझे बताया उनमें से सबसे अच्छी मुझे श्री लगी फिर से मुझे प्लेग्राउंड तक ले गई और हम दोनों ने प्रार्थना की उसके बाद सभी बच्चे लाइन से अंदर जा रहे थे हम भी गए उसके बाद क्लास में अटेंडेंस का समय आया मेरा नाम नहीं बोला गया फिर टीचर ने मुझे अपने पास बुलाया मैं थोड़ी डर गई फिर मैं उनके पास गई उन्होंने मेरा नाम पूछा मैंने उन्हें अपना नाम बताया फिर उन्होंने मेरा नाम रजिस्टर पर लिखा और मुझे सब से मिलवाया मैंने उन्हें बताया कि श्री मेरी दोस्त बन गई है उन्होंने श्री को बुलाया और कहा कि इसका सारा वर्क कंप्लीट करा देना और हम दोनों को बेंच में बैठने को कहा फिर दूसरा पीरियड लगाओ हम लोग ऐसे ही पढ़ते हैं फिर लंच हुआ हम दोनों ने ढेर सारी बातें की और मस्ती भी हमने खाना साथ में खाया फिर छटा पीने लगा ऐसे ही स्कूल की घंटी बजी और छुट्टी हो गई हम लोग अपनी-अपनी बस में चढ़ने लगे फिर हम घर आ गए यह था मेरा स्कूल का पहला दिन ।

‌‌ धन्यवाद आशा करती हूं मेरा उत्तर आपको अच्छा लगा होगा।

Similar questions