Vidyalaya ka pehla Din samvad lekhan
Answers
उत्तर
आज मेरी स्कूल का पहला दिन था आज मैं बहुत खुश हूं मैं पहले बहुत डरी हुई थी मैं स्कूल गई तो मेरा दिल धक धक हो रहा था कि कैसे दोस्त होंगे क्या मेरा कोई दोस्त बनेगा भी या नहीं कैसे टीचर होंगे फिर मैं स्कूल के अंदर गई और अपनी कक्षा में चुपचाप बैठ गई कुछ बच्चे मुझे देख रहे थे फिर कुछ लड़कियां मेरे पास आए और बोली तुम्हारा नाम क्या है मैंने उन्हें अपना नाम बताया फिर उन्होंने अपना नाम मुझे बताया उनमें से सबसे अच्छी मुझे श्री लगी फिर से मुझे प्लेग्राउंड तक ले गई और हम दोनों ने प्रार्थना की उसके बाद सभी बच्चे लाइन से अंदर जा रहे थे हम भी गए उसके बाद क्लास में अटेंडेंस का समय आया मेरा नाम नहीं बोला गया फिर टीचर ने मुझे अपने पास बुलाया मैं थोड़ी डर गई फिर मैं उनके पास गई उन्होंने मेरा नाम पूछा मैंने उन्हें अपना नाम बताया फिर उन्होंने मेरा नाम रजिस्टर पर लिखा और मुझे सब से मिलवाया मैंने उन्हें बताया कि श्री मेरी दोस्त बन गई है उन्होंने श्री को बुलाया और कहा कि इसका सारा वर्क कंप्लीट करा देना और हम दोनों को बेंच में बैठने को कहा फिर दूसरा पीरियड लगाओ हम लोग ऐसे ही पढ़ते हैं फिर लंच हुआ हम दोनों ने ढेर सारी बातें की और मस्ती भी हमने खाना साथ में खाया फिर छटा पीने लगा ऐसे ही स्कूल की घंटी बजी और छुट्टी हो गई हम लोग अपनी-अपनी बस में चढ़ने लगे फिर हम घर आ गए यह था मेरा स्कूल का पहला दिन ।