Hindi, asked by aniket2278, 1 year ago

Vidyalaya ka tyag praman Patra prapt karne Hetu Patra​

Answers

Answered by bhatiamona
118

Answer:

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल लखनऊ ,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय : विद्यालय से  त्याग प्रमाण-पत्र हेतु पत्र  

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मैं आपको यह सूचित  चाहता हूँ ,  मेरे पिताजी सरकारी नौकर है। मेरे पिता जी लखनऊ से  भोपाल  तबादला हो गया है | अब हमारा परिवार लखनऊ से भोपाल जा रहा है। अतः मैं अपनी पढाई यहाँ जारी नहीं रख सकूँगा। कृपा करके मुझे मेरा त्याग प्रमाण-पत्र देने की कृपा करें। आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। महान कृपया होगी |  

धन्यवाद |

आपका आज्ञाकारी शिष्य.

रोहित दसवीं (बी)

Answered by deviasha11800
30

Explanation:

सेवा में

श्रीमती मुख्य अध्यापिका जी,

राजकीय वरिष्ठ विद्यालय

विषय:-अपने विद्यालय के अध्यापक को विद्यालय त्याग के लिए प्रार्थना पत्र

सविनय निवेदन यह है कि मैंआपके विद्यालय की कक्षा नवमी में पढ़ने वाली छात्रा हूं। मेरे पिताजी सरकारी दफ्तर में कार्य करते हैं। हाल ही में उनकी बदली चंबा में हुई है । हमारा सारा परिवार चंबा जा रहा है। मुझे चंबा जाना पड़ेगा। चंबा जाकर भी मैं पढ़ाई जारी रख सकूं। इसलिए आप मुझे मेरा त्याग प्रमाण पत्र देने की कृपा करें। मैं सदा आपके आभारी रहूंगी।

धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी छात्रा

नाम

कक्षा

रोल नंबर

Similar questions