Hindi, asked by HARSHkumarsharma, 1 year ago

Vidyalaya ke Rajat Jayanti udghatan Samaroh par Charcha karte hue do Mitro ke beech samvad likhiye in Hindi .​

Answers

Answered by shishir303
1

विद्यालय के रजत जयंती उद्घाटन समारोह की चर्चा करते हुये दो मित्रों के बीच संवाद

अनुज — कल विद्यालय के रजत जयंती समारोह के उद्घाटन में मजा आ गया।

कौशल — क्या शानदार उद्घाटन था।

अनुज — समारोह के मुख्य अतिथि विधायक महोदय ने बड़ ही अच्छा भाषण दिया था।

कौशल — अपने प्रधानाचार्य ने भी काफी अच्छा भाषण दिया था। मुझे तो अपने कक्षा अध्यापक श्रीवास्तव सर का भाषण बहुत अच्छा लगा। उनके बोलने की शैली बहुत प्रभावकारी है।

अनुज — भाषणों के बाद जो कार्यक्रम हुए वह सब मजेदार थे। सबसे आरंभ में छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य की जो प्रस्तुति दी गई वो अद्भुत थी।

कौशल — कुछ छात्र-छात्राओं ने जो नाटक की प्रस्तुति की थी उस नाटक का प्रस्तुतीकरण बहुत अच्छा था।

अनुज —  कल खेल प्रतियोगिताओं का दिन है। मैंने तो शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और तुमने कैरम प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। उम्मीद करते हैं हम लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

कौशल — बिल्कुल मुझे उम्मीद है कि मैं कैरम प्रतियोगिता को जीतूंगा और तुम भी शतरंज बहुत अच्छा खेल लेते हो। तुम भी कोशिश करना कि तुम इस प्रतियोगिता को जीत लो।

अनुज — मेरी पूरी कोशिश रहेगी। परसों बाल-मेला भी लगेगा। अपनी कक्षा के सारे छात्र-छात्राये भी मेले में एक स्टाल लगायेंगे।

कौशल — मैंने तो पूरी तैयारी कर रखी है, कल की प्रतियोगिता के लिये भी और परसों बाल मेले के लिये भी।

अनुज — मैंने भी।

Answered by sparshsingh0506
0

Answer:

Rajat Jayanti udghatan Samaroh par Charcha karte hue do Mitro ke beech samvad

Similar questions