Vidyalaya Se khel aayojan main Jane Hetu Prathna Patra
Answers
Answered by
3
खेलकूद की सुविधा बढ़ाने हेतु खेल शिक्षक को आवेदन पत्र|
सेवा में,
खेल शिक्षक महोदय,
‘स’ विद्यालय, ‘ग’ नगर
विषय : खेलकूद की सुविधा बढ़ाने हेतु आवेदन
महोदय
सविनय निवेदन है कि विद्यालय में खेलकूद का पीरियड होते हुए भी अनेक आवश्यक चीजें जैसे वालीबॉल का नेट, बैडमिंटन के रैकेट, कैरमबोर्ड, फुटबॉल के गोल-पोस्ट का नेट आदि उपलब्ध नहीं है जिससे हम खेल-पीरियड का उपयोग नहीं कर पाते ।
अत: निवेदन है कि इन सभी चीजों की व्यवस्था यथाशीघ्र की जाय । हम आपके आभारी रहेंगे ।
दिनांक 18.3.2003
आपके आज्ञाकारी
कक्षा सातवीं के सभी छात्र
Similar questions