Hindi, asked by ojasvisood8816, 9 months ago

Vidyarthi jeevan par nibandh with headings

Answers

Answered by adarshjha953
3

Answer:

विद्यार्थी जीवन काल किसी भी मनुष्य के जीवन का सबसे. अधिक महत्वपूर्ण काल होता है। इसी विद्यार्थी जीवन काल पर मनुष्य का सम्पूर्ण भविष्य निर्भर करता है। इस काल का सदुपयोग करने वाले विद्यार्थी अपने भविष्य काल को बहुत ही आरामदायक और सुखमय बना सकते हैं और इस काल को व्यर्थ में ही नष्ट कर देने वाले विद्यार्थी अपने आने वाले भविष्य को अंधकारमय बना लेते हैं। विद्यार्थी जीवन काल एक ऐसा समय है जिसमें किसी भी मनुष्य के चरित्र की नींव पड़ जाती है। अतः सभी विद्यार्थियों को अपने इस जीवन काल में अपना हर एक कदम बहुत ही सोच समझकर उठाने की जरूरत होती है।

Explanation:

Similar questions