Physics, asked by ashokam, 1 year ago

vidyut kise kahte hain hindi vyakhya​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

विद्युत आवेशों के मौजूदगी और बहाव से जुड़े भौतिक परिघटनाओं के समुच्चय को विद्युत (Electricity) कहा जाता है। विद्युत से अनेक जानी-मानी घटनाएं जुड़ी है जैसे कि तडित, स्थैतिक विद्युत, विद्युतचुम्बकीय प्रेरण, तथा विद्युत धारा। इसके अतिरिक्त, विद्युत के द्वारा ही वैद्युतचुम्बकीय तरंगो (जैसे रेडियो तरंग) का सृजन एवं प्राप्ति सम्भव होता है

Hope it helps uh❤️

Answered by Priatouri
2

विद्युत इलेक्ट्रॉन या आवेशों का प्रवाह है।

Explanation:

  • माइकल फैराडे ने विद्युत क्षेत्र की अवधारणा पेश की
  • विद्युत इलेक्ट्रॉन या आवेशों का प्रवाह है।
  • इलेक्ट्रॉन नकारात्मक रूप से आवेशित कण होते हैं।
  • विद्युत की दिशा इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह की दिशा के विपरीत है।
  • विद्युत धारा का एस. आई. मात्रक एम्पीयर है।
  • इसका सबसे प्रसिद्ध रूप तांबे के तारों जैसे कंडक्टरों के माध्यम से इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह है।
  • जब इलेक्ट्रॉन एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं, तो एक सर्किट को गोल करते हैं, वे पत्तियों को ले जाने वाली चींटियों की तरह विद्युत ऊर्जा ले जाते हैं। पत्तियों को ले जाने के बजाय, इलेक्ट्रान थोड़ी मात्रा में विद्युत आवेश को वहन करते हैं ।

और अधिक जानें:

निम्नलिखित के S.I. मात्रक लिखिए

https://brainly.in/question/8408730

Similar questions