vighyapan lekhan विज्ञापन लेखन विज्ञापन लेखन कैसे करे
Answers
विज्ञापन लेखन
विज्ञापन शब्द वि + ज्ञापन दो शब्दों से मिलकर बनता है । ‘वि’ का अर्थ होता है 'विशेष' और ‘ज्ञापन’ का अर्थ होता है ‘सार्वजनिक सूचना’। विज्ञापन एक माध्यम है, ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करके वस्तु को बेचने का।विज्ञापन विक्रय कला का एक नियंत्रित जनसंचार माध्यम है।
विज्ञापन कई प्रकार के होते हैं। उनमें से कुछ निम्न हैं -
- स्थानीय विज्ञापन
- राष्ट्रीय विज्ञापन
- औद्योगिक विज्ञापन
- जनकल्याण संबंधी विज्ञापन
- सूचनाप्रद विज्ञापन
किसी भी तथ्य को यदि बार-बार लगातार दोहराया जाये तो वह सत्य प्रतीत होने लगता है - यह विचार ही विज्ञापनों का आधारभूत तत्व है। विज्ञापन जानकारी भी प्रदान करते है।
विज्ञापन तैयार करते समय निम्न बातें ध्यान रखे -
- देखने में आकर्षक होना चाहिए।
- प्रभावशाली तरीके से कम शब्दों में अधिक बातों को कहना चाहिए।
- कोई पंक्ति ऐसी लिखनी चाहिए जो 'स्लोगन' की तरह हो और ध्यान आकर्षित करके याद रह जाने वाली हो।
- जिस विषय के बारे में हो उसकी विशेषताओं को बताना चाहिए ।
- उसे बॉक्स में ही प्रस्तुत करना चाहिए, इससे अधिक प्रभावशाली लगता है।
- प्रभावशाली बनाने के लिए रंगीन रंगों का प्रयोग भी किया जाना चाहिए ।
Know More
Q.1. - विज्ञापन लेखन topics
Click Here - https://brainly.in/question/11422891
Q.2. - Any suggestions for विज्ञापन लेखन??
Click Here - https://brainly.in/question/14040382
Answer:
yehi hai uttar
Explanation:
thank you frnd