Hindi, asked by kemagedai9417, 1 year ago

Vigyan prayog me jar Tut Jane Ke Karan Maaf karne ke liye Apne Vidyalaya ke pradhanacharya ko Patra likhiye likhiye

Answers

Answered by shailajavyas
2

Answer: सेवा में,

प्रधानाचार्य,

महर्षि विद्यालय,  

आदर्शमती नगर ,

लखनऊ

दिनांक-  27फरवरी 2019    

  माननीय महोदय,  

           नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं (ब) का छात्र रणजीत सिंह हूं | कल दिनांक 26/02/19/ को हमारी प्रयोगशाला में विज्ञान के कालांश में विज्ञान के प्रयोग के दौरान मेरे हाथ से कांच का जार टूट गया था । ईश्वर की कृपा रही कि किसी को चोट नहीं आई |  तदर्थ मैं क्षमाप्रार्थी हूँ | मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि भविष्य में मैं  सावधानीपूर्वक कार्य करूँगा | इस हेतु अन्य कोई औपचारिकता पूरी करनी हो तो मुझे अवश्य सूचित करें | मै तुरंत हाजिर हो जाऊंगा |  

सधन्यवाद  

आपका आज्ञाकारी छात्र  

रणजीत सिंह  

कक्षा दसवीं (ब)

दिनांक-  27फरवरी 2019  

Similar questions