Hindi, asked by san9gasistanu, 1 year ago

Vigyapan lekhan on dant manjan

Answers

Answered by Chirpy
679

एक विज्ञापन का उपयोग सूचना देने,और लोगों का ध्यान अपनी चीज़ की ओर आकर्षित करने के लिए किया जाता है।

इसे लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें -

1 - लिखावट आकर्षक हो।

2 - विज्ञापित वस्तु के गुणों का उल्लेख करें।

3 - विज्ञापन प्रस्तुती में नयापन, वर्तमान से जुड़ाव तथा दूसरों से भिन्नता हो।

 

नया दन्त मंजन लायें,

अपनी मुस्कान को सुंदर बनायें।

दांत दर्द को मिटायें,

कीटाणुओं से छुटकारा पायें,

जी भर कर हँसे और मुस्करायें।

Answered by mchatterjee
501
क्या आप भी परेशान हैं कई तरह के दंत मंजनों का प्रयोग करके।तो आप बिल्कुल भी चिंता न करें क्योंकि अब बाज़ार में सबसे अच्छा,अच्छे किमत पर आप सबके लिए उपलब्ध होगा दंत क्रांति मंजन।

यह मंजन सचमुच एक क्रांति के रुप में आप सबकी दांतों की रक्षा करेगा।

जिस तरह अंग्रेजों के खिलाफ़ लोग क्रांति की लड़ाई लड़े थे ठीक वैसे ही यह मंजन आपके दांतों से संबंधित हर एक समस्याओं से लड़ेगा।


दांतों के लिए चुने,
दंत क्रांति,
लाए अपने जीवन में शांति,
यदि आपके जीवन में हो
दंत क्रांति,तो रहो आप
हरदम शांति।
Similar questions