Hindi, asked by vedika5582, 3 months ago

vigyapan lekhan on hair oil​

Answers

Answered by anushikumari1122
1

Answer:

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने कहा कि योग गुरु रामदेव से जुड़ा समूह अपने विज्ञापनों में बाजार में मौजूद अन्य विज्ञापनों को 'अनुचित तरीके से नीचा दिखा' रहा है। इसके अलावा एएससीआई की ग्राहक शिकायत परिषद (सीसीसी) ने जॉनसन ऐंड जॉनसन, ऐमजॉन, आईटीसी और अन्य कंपनियों के विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतों को भी देखा।

मार्च के महीने में सीसीसी को कुल 156 शिकायतें मिलीं जिसमें से 90 को उसने 'झूठा और भ्रामक' करार दिया। इसमें शिक्षा क्षेत्र की 32 और स्वास्थ्य क्षेत्र की 30 और खान-पान क्षेत्र की 10 शिकायतें शामिल हैं। सीसीसी ने पतंजलि के केश कांति नैचरल हेयर क्लींजर ऐंड ऑइल के विज्ञापन में कहा गया है कि 'मिनरल ऑइल प्राकृतिक रूप से कैंसरकारक होते हैं और इनके इस्तेमाल से कैंसर हो सकता है' जो कि झूठा और भ्रामक दावा है। परिषद ने पतंजलि के कच्ची घानी सरसों तेल के विज्ञापन से जुड़ी शिकायतों पर भी इस विज्ञापन को अन्य कंपनियों के उत्पाद को नीचा दिखाने वाला पाया।

Answered by Armyblink1917
0

answer is in attachment

I hope it helps you

please mark brainlist

Attachments:
Similar questions