Hindi, asked by Jollyboys, 6 months ago

Vigyapan Lekhan on ice-cream in Hindi
please give ans in Hindi and
please give proper ans​

Answers

Answered by neetutiwari2222
1

Answer:

एचयूएल ने अमूल के इस विज्ञापन को तुरंत हटाने की मांग की है। दूसरी ओर अमूल ब्रांड की मालिक जीसीएमएमएफ ने इस विज्ञापन को आइसक्रीम और फ्रोजन डेजर्ट्स के बीच अंतर समझाने वाला बताया है। विज्ञापन में बताया गया है कि अमूल आइसक्रीम असली दूध से बनते हैं जबकि फ्रोजन डेजर्ट्स वेजिटेबल ऑयल से बनते हैं। गर्मियों की शुरुआत के साथ ही आइसक्रीम ब्रांड के बीच तनातनी भी बढ़ने लगी है। हिंदुस्तान यूनिलीवर और वाडीलाल ग्रुप ने एक टीवी विज्ञापन को लेकर अमूल पर मुकदमा दायर किया है। एचयूएल क्वालिटी वॉल्स के नाम से आइसक्रीम बेचती है। कंपनी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में मामला दायर कर अमूल के नए टीवी विज्ञापन को भ्रामक बताया है।बच्चे , युवा, बूढ़े सभी की एक ही पसंद क्वालिटी वाल्स, क्वालिटी वाल्स और सिर्फ क्वालिटी वाल्स। हर फ्लेवर का आइस्क्रीम उपलब्ध होता है यहां। ... क्वालिटी वाल्स के न ए सैंडविच आइस्क्रीम ने छोटे बच्चों का मन तो मोह ही लिया है। तो आप भी खाए केवल क्वालिटी वाल्स।

Similar questions