Hindi, asked by sbaweja007, 1 year ago

Vigyapan lekhan on yoga shiver in school

Answers

Answered by cutegirl637
47
You can write it like this

प्रत्येक व्यक्ति में अनंत ज्ञान और शक्ति का वास है। योग उन्हें जाग्रत करने का मार्ग प्रशस्त करता है। ऐसे महिमामयी योग की उपासना-साधना कैसे की जाये? इसका पूरा-पूरा लाभ कैसे उठाया जाय? स्थूल-सूक्ष्म और कारण शरीर की शक्तियों के बिखराव को रोककर उन्हें कल्याणकारी मार्ग में कैसे लगाया जाय आदि विषयों पर आधारित ‘‘प्रज्ञा योग-समग्र योग’’ सत्र के संचालन की योजना बनी है। यह सत्र नवम्बर माह की १ से ७ तारिखों में एवं दिसम्बर और जनवरी माह की 0५ से १२ तारिखों में चलेंगे। 
इच्छुक परिजन ईमेल- [email protected]
व्हाट्स अप नं.- ९२५८३६९७४९, 
ऑन लाईन अथवा पत्र-फोन द्वारा समय से अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।

नोट- १. उम्र सीमा २० से ५० वर्ष।
२. भाई-बहिन दोनों भाग ले सकते हैं।
३. असाध्य रोग नहीं होने चाहिए।
Answered by Priatouri
5

योग शिवर पर विज्ञापन

Explanation:

  • राधिका पब्लिक विद्यालय आपके क्षेत्र में कर रहा है आयोजन एक योग शिवर का दिनांक 22.10.2019 से 25.10.2019 के बीच ।
  • इस योग शिवर में आपको योग सिखाने के लिए आ रहे हैं योग गुरु रामदेव ।
  • ये आपको न केवल सिखाएंगे योग अपितु बताएंगे कुछ महत्वपूर्ण नुस्खे जिससे आप रह सकेंगे स्वस्थ्य और तंदरुस्त।
  • तो उठाइये लाभ इस सुनहरे अवसर का।

ऐसे और विज्ञापन पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:  

दन्त मंजन पर विज्ञापन

brainly.in/question/7143690

शीतल जल पर विज्ञापन

brainly.in/question/7668746

Similar questions