Hindi, asked by Nikhilshetty, 1 year ago

Vigyapan on science exhibition in hindi

Answers

Answered by vivek80437
13
आज हमारा जीवन पूरा विज्ञान के भरोसे पर चल रहा हैं। आज हम विज्ञान में नयी नयी खोज करके अपने जीवन को और भी आसान बना रहे है। आज हम आपके लिए विज्ञान पर अनमोल विचार लाये हैं आपकों जरुर पसंद आयेंगे –
विज्ञान पर विचार | Science quotes in Hindi
“विज्ञान इन्सान को गरीबी और बीमारी से निकाल सकता है। और वो बदले में इन्सान सामाजिक अशांति ख़त्म कर सकता है।”
“धर्म, विज्ञान और कला वास्तव में एक ही पेड़ की शाखा – प्रशाखाएं हैं।”
“सफलता एक विज्ञान है यदि परिस्थितियां है तो परिणाम भी मिलेंगा।”
“धर्म के बिना विज्ञान लंगड़ा है, वैसेही विज्ञान के बिना धर्म अंधा है।”
“यह विज्ञान के धर्म की खास बात है कि ये काम करता है।”
“इस दुनिया में, स्वर्ग में, और धरती पे सबसे बड़ा विज्ञान प्यार है।”
“विज्ञान के चमत्कार हमारा जीवन सहज बनाते हैं पर प्रकृति के चमत्कार धूप, पानी और वनस्पति के बिना तो जीवन का अस्तित्व ही संभव नहीं।”
“आज़ादी विज्ञान की पहली उत्पादक है। विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तौफ़ा है, इसका हमें सदुपयोग करना चाहिए।”
“विज्ञान केवल तर्क का अनुयायी नहीं है, बल्कि रोमांस और जूनून का भी।”
“विज्ञान की तीन विधियाँ हैं – सिद्धान्त, प्रयोग और सिमुलेशन।”
“धर्मशास्त्र मन का विज्ञान है जो भगवान् पर लागू होता है।”
“आज तक की सबसे बड़ी वैज्ञानिक खोज ख़ुद विज्ञान ही हैं।”
“राजनीती और धर्म का वक्त गुजार गया है। विज्ञान और आध्यत्मिकता का वक्त आ गया है।”
“जीवन विज्ञान के प्रयोग जैसा है, जीतनी बार प्रयोग करेंगे पहले से बेहतर सफ़लता पाओंगे।”
“विज्ञान कहता है की जीभ पर लगा जख्म सबसे जल्दी ठीक हो जाता है और ज्ञान कहता हैं की जुबान से निकले शब्द की चोट कुछ भी कर लो ठीक नहि होती।”
“विज्ञान के चमत्कार कभी कभी ईश्वर के अस्तित्व को और भी पुख्ता करते है।”
“विज्ञान उन सिध्दांतों की ख़ोज पर है जो हमेशा से ही मौजूद है।”
“विज्ञान में ज्ञान का उदय होने के बाद विश्वास उत्पन्न होता है। अध्यात्म में विश्वास पहले उत्पन्न होता है और ज्ञान इसके बाद आता है।”

Nikhilshetty: Give me a small advertisement
Nikhilshetty: Please
Similar questions