VIII, प्रस्तत गद्यांश को ध्यानपर्वक पढ़कर नीचे दिये गये प्रश्नों के
एक बार भीमराव अपने भाई के साथ पिता से मिलने जा रहे थे। उन दोनों ने एक बैलगाड़ी किराए ।
पर ली | कुछ दूर जाने के बाद जब गाडीवान को पता चला कि बैलगाड़ी में बैठे दोनों लड़के महार
जाति के हैं, तो उसने तुरंत गाड़ी रोक दी और उन्हें गाली देते हुए गाड़ी से नीचे उतार दिया (इस
अपमान का बच्चों के कोमल मन पर गहरा आघात लगा इन कटू अनुभवों ने बालक भीम के मन
में विद्रोह का ऐसा बीज बो दिया, जिसने समय के साथ-साथ एक सक्रिय ज्वालामुखी का रूप धारण
कर लिया / अस्पृश्यता, छुआ-छूत समाज का कलंक है । इन सब बातों पर विचार करते हुए माम
ने समाज में फैली इन कुरीतियों को मिटाने का दृढ़ संकल्प लिय)" उन्होंने अपना सारा जीवन
अछूतों को समानता और न्याय दिलाने में समर्पित किया ।
37. बच्चों के कोमल मन पर अपमान का क्या असर पड़ा ?
38. गाड़ीवान ने दोनों बच्चों को गाड़ी से नीचे किस कारण उतार दिया ?
39. भीमराव जी का जीवन किस कार्य के लिए समर्पित था ?
40. भीम ने कौन-सा दृढ़ संकल्प लिया ?
Answers
Answered by
1
Answer:
1. bacho ke komal man par gehra asar pada
2.unhe galidere
Similar questions