Vikram Sarabhai ka anuvad kijiye matrabhasha mein
Answers
Answer:
pariched ka matrubhasha mein anuvad kijiye
dr vikram sarabhai ne sampoorn jovan bharat Tatha vigyan ke samgra vikas ke liye samarpit kar diya . bharat ke vikas mein utkrisht yogdan ke liye unhe kai rashtriya aur antarrashtriya samaan prapt hue. ve keval uch kori kr vaigyanic hi nahi the Balki vyastatao ke bavjood kala shiksha V samaj ke liye paryapt samay Bilal lete the
एक सबसे अच्छा लीडर वह जो अच्छे लीडर तैयार करे. इस मायने में विक्रम अंबालाल साराभाई काफी काबिल लीडर कहे जा सकते हैं. पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने अंतरिक्ष विज्ञान में अपने करियर की शुरुआत उनके मार्गदर्शन में ही की थी. एक भाषण में कलाम का कहना था, ‘मैंने कोई बहुत ऊंचे दर्जे की शिक्षा नहीं ली है लेकिन अपने काम में बहुत मेहनत करता था और यही वजह रही कि प्रोफेसर विक्रम साराभाई ने मुझे पहचाना, मौका दिया और आगे बढ़ाया. जब मेरा आत्मविश्वास सबसे निचले स्तर पर था तब उन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी और यह सुनिश्चित किया कि मैं अपने काम में सफल रहूं. यदि मैं असफल होता तब भी मुझे पता था कि वे मेरे साथ हैं.’ कलाम ही नहीं, इसरो के पूर्व अध्यक्ष के कस्तूरी रंगन से लेकर वरिष्ठ वैज्ञानिकों की एक ऐसी पीढ़ी साराभाई ने तैयार की थी जो भारतीय वैज्ञानिक जगत की रीढ़ कही जा सकती है.