Hindi, asked by kundankr7248, 1 year ago

Virat ki Padmini upanyas ki samvad Yojana per sodaharan tippani kijiye​

Answers

Answered by Anonymous
4

पाठ ' विराट की पद्मिनी ' एक आंचलिक

उपन्यास है , जिसको जाने - माने लेखक

'वृन्दावनलाल वर्मा ' ने रचा है ।

__________________________

पाठ का संवाद योजना :-

••••••••••••••••••••••••••••••••

' विराट की पद्मिनी ' पाठ में लेखक ने

' बुंदेलखंड की भाषा : बुन्देली ' का बहुत

अच्छा प्रयोग किया है । इस पाठ के कृषक

पात्र जैसे - देवी सिंह के चरित्र को उभारने के

लिए , लेखक ने शुद्ध बुंदेलखंड की बोली को

प्रयोग में लाया है ।पात्रों के संवादों में ' बुंदेली'

भाषा का पुट मिलता है । जैसे - टीका ,

बोदापन , घूमरी आदि । निम्नलिखित पाठ में

संवादों का एक गुलदस्ता सा बना हुआ है ।

अतः ढेरों संवाद है । ' विराट की पद्मिनी ' में

लेखक ने संवादों के ज़रिए , पात्रों का चरित्र

को उभारा है । साथ ही , पूरे कथा को संपन्न

करने में ' संवादों ' का प्रमखु योगदान है ।

वस्तुत: लेखक ने अपने पाठ में बहुत अधिक

संवादों का इस्तेमाल किया है। इससे कहानी

और भी मार्मिक , रोचक दिखाई पड़ती है ।

___________________________

Answered by sahag717
0

Answer:

this is the answer bro.

Explanation:

hope it's help you

Attachments:
Similar questions