Hindi, asked by Ankushkumar9256, 1 year ago

Virat kohli par anuchet lekhan

Answers

Answered by amritasharma1006
2

Answer:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक महान खिलाड़ी है। उनका जन्म 5 नवंबर, 1988 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रेमजी कोहली और माता का नाम सरोज कोहली है। उनका एक भाई और एक बड़ी बहन भी है। उन्होंने विशाल भारती स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की है। वह अपने स्कूल को समय में अलग अलग स्तर पर क्रिकेट टीम का नेतृत्व करते थे। 2008 में उन्होंने 19 वर्ष से कम उमर की बच्चों में भारत के लिए विश्व कप हासिल किया था। 2011 से उन्होंने टैस्ट क्रिकेट मैच की शुरूआत की थी। अभी वह भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान है।

विराट कोहली ने 2017 में हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से विवाह कर लिया। विराट 2014 और 2016 में दो बार मैन ऑफ दी टूर्नामेंट जीत चुके हैं। 2008 से वह घरेलू टीमों में दिल्ली का प्रतिनिध्व करते हैं। उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की उपलब्धियों के सम्मान में अर्जुन पुरूस्कार दिया गया है। उन्हें पद्माश्री से भी सम्मानित किया गया है। विराट कोहली दाईंने हाथ से ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं। वह अंधविश्वास में मानते हैं। वह खेलते वक्त अपने हाथ पर काला धागा बाँधकर रखते हैं और कड़ा भी पहनते हैं।

Answered by vishu592
1

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध और जाने माने खिलाड़ी हैं। कोहली कुछ ही समय में सबके चाहिते खिलाड़ी बन गए और वह टीम इंडिया के कप्तान भी हैं। इन्हें भविष्य का सचिन तेंदुलकर माना जाता है।

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था इनके पिता जी का नाम प्रेम कोहली जो के एक वकील थे और माता सरोज कोहली गृहणी। आपका एक बड़ा भाई विकास और एक बड़ी बहन भावना है।अपने अपनी स्कूल की शिक्षा विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल और इंटर की पढ़ाई सवीयर्र कान्वेंट से की।

कोहली का बचपन दिल्ली के उतम नगर में बीता आप जब तीन वर्ष के थे तभी से आपने बल्ला हाथ में थाम लिया और घर में अपने पिता के साथ क्रिकेट खेला करते थे। क्रिकेट में इतनी दिलचस्पी देख उनके पिता को अंदाजा हो गया था के भविष्य में उन्हें किस रास्ते पे जाना है।

पड़ोसियों के कहने पर विराट के पिता ने आपका एडमिशन 9 साल की उम्र में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकैडमी में करवा दिया । क्योंकि उनके पड़ोसी ने उन्हें सलाह दी के विराट के टैलेंट को इस प्रकार गलियों में व्यर्थ ना करें।

सन 2006 में कोहली दिल्ली की टीम में रणजी का मैच खेल रहे थे करनाटिका टीम के विरुद्ध इस मैच के दुसरे ही दिन उनके पिता का देहांत हो गया। उस वक्त दिल्ली नाज़ुक स्थिति में था। करनाटिका की पहली पारी में 446 थे और दिल्ली की पहली पारी में 59 पर ही 5 विकेट गिर चुके थे। उस समय विराट कोहली क्रीज़ पर थे दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली का स्कोर 103 रन था। विराट कोहली के कोच और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें अपने घर जाने के लिए कहा किन्तु कोहली ने कहा के वो टीम के साथ खेलेगें। इस मैच में विराट ने 90 रन बनाए इसके बाद ही कोहली अपने पिता के अंतिम संस्कार पर गए।

Similar questions