visheshan shabdon ki visheshta batane wale shabd ko kya Kahate Hain विशेषण की विशेषता बताने वाले शब्दों को क्या कहते है ?
( विशेष्य/प्रविशेषण)
Answers
Answered by
1
विशेषण की विशेषता बताने वाले शब्दों को ‘प्रविशेषण’ कहते हैं।
व्याख्या :
हिंदी भाषा के व्याकरण में कुछ विशेषणों भी विशेषण होते हैं उन्हें प्रविशेषण कहा जाता है। ऐसे प्रविशेषण ज्यादातर बड़े, बहुत, अत्यंत ऐसे शब्दों के रूप में होते हैं। उदाहरण के लिए...
शिवाजी महाराज बड़े शूरवीर योद्धा थे।
यहां पर शूरवीर एक विशेषण है, जो योद्धा के लिए प्रयुक्त है, लेकिन शूरवीर के लिए भी एक विशेषण प्रयुक्त है जो कि बड़े है। इस तरह यह विशेषण का विशेषण अर्थात प्रविशेषण हुआ। बड़े विशेषण का भी विशेषण हुआ और प्रविशेषण बना।
Similar questions