Hindi, asked by AGRAWALGRACY77, 7 months ago

vishwamitra ka charitra ki do visheshta bataye

Answers

Answered by meenuharishmey
7

Answer:

महर्षि विश्वामित्र इतिहास के सबसे श्रेष्ठ ऋषियों में से एक जो कि जन्म से एक ब्राह्मण नहीं थे लेकिन अपने तप और ज्ञान के कारण इन्हें महर्षि की उपाधि मिली जिसके साथ ही इन्हें चारो वेदों का ज्ञान एवम ॐ कार का ज्ञान प्राप्त हुआ | यह पहले ऋषि थे जिन्होंने गायत्री मंत्र को समझा | कहा जाता हैं ऐसे केवल 24 गुरु हैं जो गायत्री मन्त्र को जानते हैं उन्ही में से एक एवं सबसे पहले थे महर्षि विश्वामित्र |विश्वामित्र जन्म से एक क्षत्रिय एवं प्रजा प्रिय अतिबलशाली राजा कौशिक थे पर अपने हठ एवम तपस्या के कारण उन्होंने महर्षि की उपाधि प्राप्त की और ऐसा उन्होंने क्यूँ किया ? और किस कारण उन्हें इसकी शिक्षा मिली ? यह बहुत ही अच्छे प्रश्न हैं जिनके बारे में आप आगे विस्तार से पढेंगे |

Explanation:

Similar questions