vividhata me ekata se bhara huaa hindustan write your opnin
Answers
Answered by
0
भारत एक ऐसा देश जहां कई तरह की भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं। अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग परम्परा एवं रिति -रिवाज इसके साथ ही हर राज्य अपना खान-पान एवं नृत्य एवं वहां पायी जाने वाली अलग-अलग जातियां हैं भौगोलिक रूप से भी हर राज्य एक दुसरे से अलग है एक और भौगोलिकता तोड़ती हमें तो हमारे आचरण एवं हमारे आदर्श हमें जोड़ कर रखते हैं । हमारे संस्कार का वहन अन्य पड़ोसी देश करते हैं हमने भाईचारे ,शांतता , विश्वबन्धुत्व का पाठ अन्य देशों को पढ़ाया। हमारे देश में अतिथि देवो भव जैसी बातों का अनुपालन किया जाता है
Similar questions