Hindi, asked by umagar280, 11 months ago

vividhta me ekta nibandh​

Answers

Answered by spsingh05481
2

Answer:

विविधता में एकता एक प्रसिद्ध अवधारणा है, अतः हम यह भी कह सकते है, कि अनेकता में एकता “विखंडन के बिना एकरूपता” की एक अवधारणा है। हमारे देश में अनेकता में एकता देखने को मिलती है क्योंकि यहाँ अपने धर्म के साथ लोग एक-दूसरे की भावनाओं के मान और भरोसे को बिना नुकसान पहुचाये कई धर्मों, नस्लों, संस्कृतियों, और परंपराओं के लोगों के साथ मिलकर रहते हैं।

जबसाथ ही यहाँ मनोवैज्ञानिक, वैचारिक, राजनीतिक, धार्मिक, बहु-भाषी, शारीरिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि ढ़ेर सारी भिन्नताओं के बावजूद भी हमारे भारत में लोग एकता के अस्तित्व पर “अनेकता में एकता” के सम्बन्ध में बंधे है।

Similar questions