Hindi, asked by sawhneyaanvipanvtg, 1 year ago

vriksharopan par samvad lekhan

Answers

Answered by mchatterjee
351
प्रिया -- कैसी हो सोनिया।

सोनिया-- अच्छी हूं प्रिया । बस पर्यावरण को लेकर जरा सी चिंतित हूं।

प्रिया-- मैं भी।

सोनिया-- हम सब प्रकृति का दुरूपयोग कर रहे हैं बदले में कुछ अच्छा करते नहीं है।

प्रिया-- हम वर्ष में एक बार पर्यावरण दिवस मनाते हैं। फिर पूरे वर्ष वृक्षारोपण की ओर हमारा ध्यान नहीं जाता है।

सोनिया-- हमें हर दिन, हर मिनट एक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि हम चैन से जी सकें।

प्रिया-- बिल्कुल ‌‌‌‌‌‌‌मैं‌ तुमसे सहमत हूं। चलो हम एक ग्रुप बनाते हैं। अपने ग्रुप के साथ हम हर माह किसी नए स्थान पर जाएंगे और वहां पर वृक्ष लगाएंगे।

सोनिया-- क्यों नहीं । मैं तैयार हूं।
Answered by AnishaG
84

here is your answer hope it helps you☺️☺️

Attachments:
Similar questions