Hindi, asked by acdbr821, 1 year ago

Vrutant lekhan in hindi of std 8

Answers

Answered by bhatiamona
1

वृत्तांत लेखन आठवीं कक्षा के लिए :

वृत्तांत लेखन बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ  

10 नवम्बर 2019 को शिमला पब्लिक  स्कूल , शिमला में बेटी बचाओ , बेटी पढाओ अभियान का आयोजन किया गया था | सुबह 10  बजे से आरंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री सौरभ वर्मा थे|  कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रधानाचार्य जी  ने की | सब को बेटी बचाओ के बारे में बताया|

10 नवम्बर 2015 को पहली बार बेटी पर्व मनाया गया।  इस पर्व पर बेटियों को सम्मान देकर संदेश दिया कि बेटियों के साथ किसी भी सूरत में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,ओर बेटा-बेटी सम्मान है|  कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ , बेटी पढाओ कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बेटी बचाओ , बेटी पढाओ को नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया| मुख्य अध्यापक ने हमें अच्छा भाषण दिया और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी |  

Similar questions