Hindi, asked by Adityabhoir, 11 months ago

vrutant lekhan in hindi topic is tenth sandoff​

Answers

Answered by perfect2003
6

शिक्षक दिवस हर साल ५ सितम्बर को आता है और हमारे स्कूल में भी हमने ५ तारिक को बड़ी धूम धाम से मनाया।हमने अपने अध्यापको को उपहार दिए और कुछ विधियार्थियो ने तो लिखित भाषण भी तैयार किये थे। बड़ी कक्षा के बच्चो ने मुख्य अध्यापक को महत्वपूर्ण उपहार दिया।हमने एक दिन पहले अपनी कक्षा को रंग बिरंगे पोस्टर लगाए जिनपर बहुत अच्छे अच्छे उद्धरण अंकित किये गए थे।  

कुछ छात्रों के अपने अपने मनपसंद अध्यापक होते है जैसे मेरे मनपसंद अध्यापक हमारे गणित के अध्यापक है वो मुझे इसलिए ज्यादा पसंद है क्यूंकि उनका पढ़ने का तरीका बहुत हे सरल है और वो आम जीवन में बहुत सरल है वो घर पर गरीब बच्चो को बिना किसी शुलक के पढ़ते है और इसलिए मैंने उनको उपहार दिया और कहा की वो मेरे मार्ग दर्शक है इसी तरह सभी बचो ने अपने मनपसंद अध्यापक को विशेष उपहार दिया  कुछ बच्चो ने कविता के माधयम से शिक्षकों का मन लुभाया और कुछ ने नाटक के रूप में दिखाया की एक शिक्षक का क्या महत्व होता है एक छात्र के जीवन में।एक शिक्षक ही है जो विद्यार्थी को हमेशा सही दिशा दिखाता है ।

शिक्षक को माँ बाप से बढ़कर स्थान दिया गया है एक इंसान के जीवन में क्यूंकि उसका भविष्य शिक्षक की शिक्षा पर बहुत निर्भर करता है । हमे अपनी असल जीवन में बहुत सारे ऐसे उदहारण मिल जायेंगे जिसमे एक शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान होगा ।

मैंने ये सारी बातें अपनी माँ को भी घर आकर बताई जिसके बाद उन्होंने भी अपने पुराने दिनों के बारे में बताया की वो अपने स्कूल के समय में कैसे ये दिन मनाते थे ।

PLZ MARK AS BRAINLIST

⚽️⚽️⚽️⚽️⚽️⚽️⚽️⚽️⚽️⚽️⚽️⚽️⚽️

Similar questions