Vrutant lekhan pattern in hindi
Answers
What is vrutant lekhan ??
I heard of vigyapan lekhan till now..
Proper question please.
बाल दिवस पर वृतांत लेखन
Explanation:
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जन्म तिथि को भारतीय लोग बाल दिवस के रुप में मनाते हैं।
बाल दिवस हर वर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है।
हमने अपने अध्यापकों से विनती की कि हमें इस बार का बाल दिवस अंध विद्यालय के छात्रों के साथ मनाने की अनुमति दें।
अपने प्रधानाचार्य और अध्यापकों की मंजूरी के साथ हमें अंध विद्यालय के छात्रों के साथ बाल दिवस मनाने का अवसर प्राप्त हुआ।
हमने अंध विद्यालय जाकर वहां के बालक-बालिकाओं के साथ अपना बाल दिवस बनाया और उन बच्चों के साथ बहुत सारी गतिविधियां की जिससे उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआ।
हमने सब बच्चों के लिए कुछ तोहफे खरीदे और उन्हें दिए जैसा कि चाचा नेहरू जी किया करते थे।
वहां के अध्यापकों ने हमारे अध्यापकों से हमारे विद्यालय के बच्चों की और प्रधानाचार्य जी की भीनी भीनी तारीफ की।
और अधिक जानें:
महिला दिवस पर वृतांत
https://brainly.in/question/7478364