want to write poem on yadi mai sainik hota in hindi
Answers
Answered by
2
तन समर्पित, मन समर्पित
और यह जीवन समर्पित
चाहता हूँ देश की धरती !
तुझे कुछ और भी दूँ !!
— बचपन से ही ये पंक्तियाँ मेरी रग-रग में समा गई हैं |
जिसने मरना सीख लिया है
जीने का अधिकार उसी को |
जो काँटों के पथ पर आया
फूलों का उपहार उसी को ||
स्वदेश के लिए खतरे उठाने में मैं सदैव गर्व अनुभव करूँगा |
मरना तो एक-न-एक दिन सभी को है ;
किंतु शान से मरना किसी-किसी को नसीब होता है |
मैं चाहता हूँ कि मैं भी अन-बन-शान से मरुँ |
कुछ लेकर नहीं, कुछ देकर मरुँ |
Similar questions