Watan ki yaad me ek patra bhai ya mitra ko likho?
Answers
सचिन चौबे
नई कॉलोनी
दुबई दिनांक : 12.4.15
प्रिय सुरेश,
सस्नेह नमस्ते,
आशा है तुम वहाँ खुश होगे। मैं पहली बार भारत छोड़कर विदेश आया हूँ। इसलिए मुझे अपने वतन की बहुत याद आती है। मुझे गर्व है कि मैं भारत का वासी हूँ जिसका सब देशों के निवासी आदर करते हैं। हमारा भारत सबसे महान है, उसे दुनिया में एक उच्च स्थान प्राप्त है।
हमारी स्वतंत्रता हमें अत्यंत प्रिय है। हमारी आज़ादी को 70 वर्ष हो गए हैं। अनेक भारतीयों ने अपना सुख एवं जीवन त्याग कर हमें यह भेंट दी है। भारत की आज़ादी की लड़ाई में स्त्रियों ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें रानी लक्ष्मी बाई और सरोजिनी नायडू का सर्वप्रथम नाम आता है।
हमें अपने वीरों को याद करना चाहिए और उन्हें उच्च सम्मान देना चाहिए। चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुभाष चन्द्र बोस, लाला लाजपत राय, बिपिन चन्द्र पाल, बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गाँधी का हमारी आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान है। इस समय उन सबको याद करके अपनी कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए।
तुम लोग इस साल स्वंत्रता दिवस कैसे मनाओगे, मुझे लिखकर बताना।
प्यार सहित
तुम्हारा भाई सचिन