Hindi, asked by kaminisingh9867, 1 year ago

Water vascular system of starfish in hindi language

Answers

Answered by Aaravtiwari
7
जल संवहनी प्रणाली एक हाइड्रोलिक प्रणाली है जो ईकोनोडर्मों, जैसे समुद्री सितारों और समुद्री urchins, लोकोमोशन, भोजन और अपशिष्ट परिवहन, और श्वसन के लिए उपयोग की जाती है। प्रणाली कई ट्यूब फीट को जोड़ने वाले नहरों से बना है।

Thanks ;)☺☺☺☺
Answered by jayathakur3939
5

जलसंवहनीतंत्र (water vascular system) :-

जलसंवहनीतंत्र (water vascular system) केवल शूलचर्मा ही में पाया जाता है। शूलचर्मा या 'एकिनोडर्म' (Echinoderm) पूर्णतया समुद्री प्राणी हैं। जंतुजगत्‌ के इस बड़े संघ (starfish), ओफियोराइड (Ophiaroids) तथा होलोथूरिया (Holothuria) आदि भी सम्मिलित हैं। अंग्रेजी शब्द एकाइनोडर्माटा का अर्थ है, 'काँटेदार चमड़ेवाले प्राणी'। शूलचर्मों का अध्ययन अनेक प्राणिविज्ञानियों ने किया है |  

यह पानी सदृश द्रव से भरी रहनेवाली नालियों, नालों तथा छोटी छोटी थैलियों से बना होता है। इसमें ग्रसिका के चारों ओर एक वलय नाल (ring canal) होती है। इससे एक एक नाल प्रत्येक भुजा में जाती है, जिसे अरीय नाल कहते हैं। अरीय नाल से छोटी छोटी शाखाएँ नाल पादों (tube feet) में जाती हैं। नाल पाद, जिनके कार्य चलना, भोजन एकत्रित करना तथा सवेदन है, अरीय नाल के दोनों ओर होते हैं1 तारामीन एवं समुद्री अर्चिन में अपमुख (aboral mouth) तथा एक अन्य छोटी उदग्र नाल (vertical canal) होती है, जो बाहर की ओर जल रध्रं द्वारा खुलती है। मेड्रेपोराइट (madreporite) द्वारा जल रध्रं (water pore) छोटी छोटी शाखाओं में विभक्त हो जाता है।

आद्य शूलचर्मा  में जलसंवहनी तंत्र गमन कार्य नहीं करता था, अपितु तंत्रिका तंत्र एवं श्वसन (respiration) का कार्य करता था।

Similar questions