Hindi, asked by randycunningham5953, 1 year ago

WBC का जीवन काल कितना होता है

Answers

Answered by Anonymous
60
Hey,
Thanks for asking this question.

Here is your answer,

डब्ल्यूबीसी का जीवनकाल 01 से 04 दिन होता है तथा यह रक्त में ही समाप्त हो जाता है।

Hope it would help you.
Answered by franktheruler
1

डब्ल्यू बी सी अर्थात श्वेत रक्त कोशिकाओं का जीवन काल 12 से 15 दिनों का होता है

  • श्वेत रक्त कोशिकाएं वे कणिकाएं है जिनकी आकृति अनियमित होती है व ये केंद्रक युक्त होती है।
  • इनमे हीमोग्लोबिन नहीं रहता। ये संख्या में लाल रक्त कोशिकाओं से कम होती है।
  • इन्हे ल्यूकोसाइट्स के नाम से भी जाना जाता है।

श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या

  • एक स्वस्थ व्यक्ति के रक्त में 5000 से 11000 प्रतिघन मिलीलीटर श्वेत कोशिकाएं होती है।
  • कैंसर, एड्स व हेपेटाइटिस जैसी बिमारियों में इनकी संख्या कम हो जाती है।
  • अच्छे आहार व दवाओं की सहायता से श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
Similar questions