What are financial institutions in india in hindi?
Answers
Answered by
0
भारत में घरेलू क्षेत्र की बचत को बढ़ावा देने और उसे जरूरी
क्षेत्रों में निवेश करके देश में निवेश की गतिविधियों को
बढ़ावा देने के साथ-साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों को वित्त
उपलब्ध कराने के लिए बहुत से वित्तीय संस्थानों की
स्थापना की गयी थी. इस लेख में इन्ही संस्थानों (आरबीआई,
सेबी, एक्जिम बैंक और निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम) की
स्थापना के बारे में बताया जा रहा है.
संस्था का नाम स्थापना वर्ष
1. इंपीरियल बैंक ऑफ
इंडिया
1921
2. भारतीय रिजर्व बैंक
(RBI)
अप्रैल 1, 1935
3. भारतीय औद्योगिक
वित्त निगम (IFCI)
1948
4. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जुलाई 1, 1955
5. आईसीआईसीआई बैंक
(ICICI Bank)
1955
6 . भारतीय जीवन बीमा
निगम (LIC)
सितम्बर 1956
7. निर्यात क्रेडिट गारंटी
निगम (ECGC)
जुलाई, 30 1957
8 . भारतीय औद्योगिक
विकास बैंक (IDBI)
जुलाई,1964
9 . सामान्य बीमा निगम
(GIC)
नवम्बर,1972
10 . क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(RRBs)
अक्टूबर 2, 1975
11 . आवास विकास और
वित्त निगम लिमिटेड
(HDFC)
1977
12. भारतीय आयात
निर्यात बैंक (EXIM Bank)
जनवरी 1, 1982
13. भारतीय औद्योगिक
पुनर्संगठन बैंक (IIBIL)
मार्च 20,1985
14 . औद्योगिक और
वित्तीय पुनर्निर्माण
बोर्ड
1987
15. भारतीय प्रतिभूति
और विनिमय बोर्ड (SEBI)
अप्रैल 12, 1988
16. नेशनल हाउसिंग बैंक
(NHB)
जुलाई, 1988
17. लघु औद्योगिक
विकास बैंक (SIDBI)
1990
18. भारतीय रिज़र्व बैंक
नोट मुद्रण प्राइवेट
लिमिटेड
1995
19. ग्रामीण बुनियादी
ढांचा और विकास कोष
(RIDF)
अप्रैल 1, 1995
20. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट
फाइनेंस कंपनी (IDFC)
जनवरी 31, 1997
21 . यूनिट ट्रस्ट ऑफ
इंडिया (UTI)
फरवरी 1, 2003
22. यूटीआई का विभाजन
(UTI-1 & UTI-2)
Feb. 2003
23. इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर
फाइनेंस कंपनी (IIFCL)
अप्रैल, 2006
24 . भारतीय राष्ट्रीय
भुगतान निगम (NPCI)
दिसम्बर 2008
ऊपर दी गयी संस्थाओं की सूची में अर्थव्यवस्था के सभी
क्षेत्रों की संस्थाओं को शामिल करने का प्रयास किया
गया है जैसे RIDF, NHB और IDFC का सम्बन्ध आधारभूत
संरचना के क्षेत्र से है. इसी प्रकार UTI और सेबी का सम्बन्ध
पूंजी बाजार से है. विगत वर्षों में आयोजित परीक्षाओं में इन
संस्थाओं की स्थापना का सही मिलान करने को कहा गया
था l
क्षेत्रों में निवेश करके देश में निवेश की गतिविधियों को
बढ़ावा देने के साथ-साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों को वित्त
उपलब्ध कराने के लिए बहुत से वित्तीय संस्थानों की
स्थापना की गयी थी. इस लेख में इन्ही संस्थानों (आरबीआई,
सेबी, एक्जिम बैंक और निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम) की
स्थापना के बारे में बताया जा रहा है.
संस्था का नाम स्थापना वर्ष
1. इंपीरियल बैंक ऑफ
इंडिया
1921
2. भारतीय रिजर्व बैंक
(RBI)
अप्रैल 1, 1935
3. भारतीय औद्योगिक
वित्त निगम (IFCI)
1948
4. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जुलाई 1, 1955
5. आईसीआईसीआई बैंक
(ICICI Bank)
1955
6 . भारतीय जीवन बीमा
निगम (LIC)
सितम्बर 1956
7. निर्यात क्रेडिट गारंटी
निगम (ECGC)
जुलाई, 30 1957
8 . भारतीय औद्योगिक
विकास बैंक (IDBI)
जुलाई,1964
9 . सामान्य बीमा निगम
(GIC)
नवम्बर,1972
10 . क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(RRBs)
अक्टूबर 2, 1975
11 . आवास विकास और
वित्त निगम लिमिटेड
(HDFC)
1977
12. भारतीय आयात
निर्यात बैंक (EXIM Bank)
जनवरी 1, 1982
13. भारतीय औद्योगिक
पुनर्संगठन बैंक (IIBIL)
मार्च 20,1985
14 . औद्योगिक और
वित्तीय पुनर्निर्माण
बोर्ड
1987
15. भारतीय प्रतिभूति
और विनिमय बोर्ड (SEBI)
अप्रैल 12, 1988
16. नेशनल हाउसिंग बैंक
(NHB)
जुलाई, 1988
17. लघु औद्योगिक
विकास बैंक (SIDBI)
1990
18. भारतीय रिज़र्व बैंक
नोट मुद्रण प्राइवेट
लिमिटेड
1995
19. ग्रामीण बुनियादी
ढांचा और विकास कोष
(RIDF)
अप्रैल 1, 1995
20. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट
फाइनेंस कंपनी (IDFC)
जनवरी 31, 1997
21 . यूनिट ट्रस्ट ऑफ
इंडिया (UTI)
फरवरी 1, 2003
22. यूटीआई का विभाजन
(UTI-1 & UTI-2)
Feb. 2003
23. इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर
फाइनेंस कंपनी (IIFCL)
अप्रैल, 2006
24 . भारतीय राष्ट्रीय
भुगतान निगम (NPCI)
दिसम्बर 2008
ऊपर दी गयी संस्थाओं की सूची में अर्थव्यवस्था के सभी
क्षेत्रों की संस्थाओं को शामिल करने का प्रयास किया
गया है जैसे RIDF, NHB और IDFC का सम्बन्ध आधारभूत
संरचना के क्षेत्र से है. इसी प्रकार UTI और सेबी का सम्बन्ध
पूंजी बाजार से है. विगत वर्षों में आयोजित परीक्षाओं में इन
संस्थाओं की स्थापना का सही मिलान करने को कहा गया
था l
Similar questions
Hindi,
7 months ago
Social Sciences,
7 months ago
Physics,
7 months ago
Chemistry,
1 year ago
Sociology,
1 year ago