Hindi, asked by mhmeka, 1 year ago

What are the uses of artificial satellite in Hindi in a passage

Answers

Answered by arunkumar516235
4

Explanation:

Artificial satellite

कृत्रिम उपग्रह के माध्यम से संचार सेवाए; जैसे - टेलीविजन, मोबाइल, इंटरनेट , मौसम इत्यादि की जानकारी मिलती है तथा सेटेलाइट के माध्यम से इन्हें प्रसारित किया जाता है|

यह सुरक्षा के क्षेत्र में सेना बल में कार्यरत रहते इनके द्वारा गुप्त जानकारियां भी एकत्रित की जा सकती हैं तथा किसी देश में होने वाली एक्टिविटी को जाना जा सकता है आर्टिफिशियल सेटेलाइट दूसरे ग्रह की जानकारी देता है ,जैसे कि वहां पर उपस्थित तत्वों की खोज जैसे :- कुछ समय पहले भारत ने सेटेलाइट के माध्यम से चंद्रमा पर पानी और बर्फ की खोज की थी अर्थात विभिन्न ग्रहों की जानकारी देता है जैसे कि वहां के मौसम मिट्टी वातावरण और वहां पर होने वाली घटनाएं |

सेटेलाइट के माध्यम से ही परमाणु हथियारों तथा हाइड्रोजन बमब को आदेश दिया जाता है जिससे वह निर्धारित स्थान पर जाकर ही विस्फोटित हो|

Similar questions