Hindi, asked by sunepla3789, 1 year ago

What do u mean by shifting cultivation in hindi?

Answers

Answered by mohit00071
1

मुख्यतः उष्णकटिबंधों में की जाने वाली एक प्रकार की आदिकालीन कृषि, जिसके अंतर्गत एक भूक्षेत्र पर कुछ वर्षा तक खेती की जाती है। मिट्टी की उर्वरता समाप्त हो जाने, अपतृणों की वृद्धि एवं बीमारियों के प्रादुर्भाव के कारण वह खाली छोड़ दी जाती है। उस भूमि पर वनस्पति आदि उग आती हैं तथा थोड़े समय बाद उसे जलाकर साफ करके पुनः कृषि की जाती है। 
Answered by tomarnaresh19
0

Answer:

झूम खेती (Shifting Cultivation) ः यह एक प्रकार की ढलान पर की जाने वाली खेती है। इसमें किसी भाग पर उगे हुए पेड़ों (अधिकांशतः केवल शाखाएँ) को खाद के लिए जला दिया जाता है। इस जमीन पर दो-तीन साल खेती की जाती है। इसके बाद इसे 18-20 साल के परती छोड़ दिया जाता है ताकि वहाँ फिर से वन उग सकें।

Similar questions